फर्रुखाबाद: जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में देर रात इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की. इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इससे एक दारोगा और सिपाही घायल हो गए, जबकि बदमाश को भी गोली लगने से वह घायल हो गया. तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली.
जानकारी देते एसपी अनिल कुमार मिश्रा. चिलसरा रोड पर शमशाबाद एसओ आरके रावत और एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चेकिंग कर रहे थे. तभी एक युवक बाइक से गुजरा. पुलिस ने युवक को रोका तो उसने हवाई फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर दी. सहरैया मोड़ के पास दनियापुर जाने वाले मार्ग पर अपने को घिरा देखकर युवक ने फिर से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें दारोगा विक्रम सिंह और सिपाही जयकिशोर घायल हो गए, जबकि पुलिस द्वारा फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने दारोगा और सिपाही के अलावा घायल को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया. इस दौरान इलाके में पुलिस ने कई घंटे तक कॉबिंग की. पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम ऋषि मिश्रा निवासी देहली खुर्द, सिढ़पुरा जिला कासगंज बताया.
पुलिस को जांच में पता चला कि ऋषि एटा जनपद में आलू भरे ट्रक को लूटने के मामले वांछित चल रहा है. उस पर एटा पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में आलू से भरा एक ट्रक लूटा गया था.
इस मामले में वहीं के थाने में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें छह लोग गिरफ्तार किए गए थे और अन्य फरार चल रहे थे. घटना में नामजद ऋषि मिश्रा की तलाश की जा रही थी. उसने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने भी बचाव में फायर किए. इसमें बदमाश भी घायल हो गया है. बदमाश के पास से तमंचा और खोखा के अलावा बाइक बरामद की गई है.