फर्रुखाबाद : जिले में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और गोली मारने का मामला सामने आया है. फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कलार निवासी 40 वर्षीय संतोष और उसका 20 वर्षीय पुत्र सुरजीत घर पर था. संतोष नें आरोप लगाया की प्रधानी चुनाव में वोट न देनें की खुन्नस में दबंगो नें घर पर हमला बोल दिया. दबंगों ने मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया. इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की, जिसमें दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जूटी गई है.
प्रधानी चुनाव में नहीं दिया वोट तो 2 लोगों को मारी गोली - फर्रुखाबाद में मारपीट
फर्रुखाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर मे घुसकर संतोष और उसके परिवार के साथ मारपीट की. आरोप है कि दबंग पक्ष ने संतोष को लाठी-डंडों से जमकर पीटा और कई राउंड की फायरिंग. इस दौरान दो लोगों को गोली गई. घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत निपटाने गए प्रधान पति की गोली मारकर हत्या
घायल संतोष और उसके बेटे सुरजीत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया मे भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होनें पर सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से पुछताछ की. सीओ सिटी नितेश कुमार नें बताया कि चुनवी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.