उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में तेज धमाका, दो सफाईकर्मी घायल

यूपी के फर्रुखाबाद में शुक्रवार को एक कूड़े के ढेर में अचानक तेज धमाका हो गया. इस धमाके से दो सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमाके में दो सफाईकर्मी घायल.
धमाके में दो सफाईकर्मी घायल.

By

Published : Apr 16, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:15 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मछरटटा चौराहे पर शुक्रवार की सुबह कुछ सफाईकर्मी ट्रैक्टर लेकर कूड़ा भरने नगर पालिका पंहुचे थे. सफाईकर्मी कूड़ा उठा रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ. इस धमाके में दो सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमाके में दो सफाईकर्मी घायल.

धमाके के बाद मची भगदड़

कूड़े के ढेर में धमाका होने के बाद उस जगह पर धुआं-धुआं हो गया. देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई. तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए. धमाके में मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी नितिन पुत्र पन्नालाल व विकास पुत्र विष्णु निवासी छाबनी बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-टिन शेड से चिता की संख्या छिपाने की कोशिश, धुआं कैसे छिपेगा?

सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. सीओ सिटी ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details