उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल - कानपुर में सड़क हादसा

कानपुर के थाना सजेती क्षेत्र में देर शाम दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

etv bharat
एक की मौत दूसरा घायल

By

Published : Oct 24, 2022, 12:53 PM IST

कानपुर: जनपद के थाना सजेती क्षेत्र (police station area) में रविवार देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृत युवक की 5 दिन बाद सगाई होनी थी.

जानकारी के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र के करवा गांव में रहने वाले मृतक के पिता जगनंदन कोरी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं. तीनों बेटों में सबसे छोटा बेटा संतोष है, जो कि सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. लगभग 4 दिन पहले दिवाली के त्योहार के चलते और सगाई के लिए वापस घर आया था. इसी कड़ी में वह फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में रहने वाली अपनी बहन सीमा के घर एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गया था.

कहा कि रविवार देर शाम वह बाइक से वापस लौट रहा था कि तभी एक गांव के पास बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों घायलों को घाटमपुर सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरे बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है. सजेती थानाअध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पैतृक गांव पहुंचा वायु सेना जवान का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार




ABOUT THE AUTHOR

...view details