फर्रुखाबाद :शहर में स्थानीय दुकानदारों ने सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों ने तो सड़क के कुछ हिस्से पर भी अपना तंबू गाड़ रखा है. इसके अलावा डग्गामार ई-रिक्शा व ऑटो वाले सड़क के बीच में आड़े-तिरक्षे वाहन खड़ा कर रहे हैं. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है.
सड़क पर फैले इस अतिक्रमण की वजह से कई बार जाम लग जाता है. कई बार एम्बुलेंस तक को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलता है. इस समस्या को लेकर कई लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. जाम व दुकानदारों का अतिक्रमण सबसे अधिक बेवर रोड भोलेपुर, फतेहगढ़-फर्रुखाबाद रोड, आवास विकास, लाल दरवाजा, चौक पर है.
भोलेपुर ओवर ब्रिज के नीचे दुकानदारों ने होटल खोलकर कब्जा कर लिया है और सर्विस रोड पर भी अपना धाक जमाते हैं. शहर के अंदर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन है. इसके बावजूद रखूखदार लोग लालगेट, चौक और तिकोना से कार निकालते हैं.