उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार के आगे का पहिया पंचर है कहकर टप्पेबाजों ने उड़ा लिए 30 लाख - फर्रुखाबाद की क्राइम न्यूज

फर्रुखाबाद में झांसा देकर टप्पेबाजों ने एक कार से 30 लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Etv bharat
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

By

Published : Oct 10, 2022, 7:09 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में बैंक के बाहर खड़ी कार से टप्पेबाजों ने 30 लाख रुपए पार कर दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की नई बस्ती नवदिया निवासी राम शरण ने बताया कि सोमवार सुबह वह कार से आईसीआईसीआई बैंक की फतेहगढ़ शाखा पहुंचे थे. कार बैंक के बाहर खड़ा कर दी. कार के भीतर 30 लाख रुपयों से भरा बैग रखा था. कार के भीतर चालक सोनू यादव बैठा था. रामशरण बैंक के भीतर आरटीजीएस करनें चले गये. जब वह वापस कार के पास आए तो कार में रखे 30 लाख रुपए गायब थे. इसके बाद चालक सोनू से जानकारी की. पता चला कि दो लोग आये थे जिसमे से एक ने बोला कि उसकी कार का अगला पहिया पंचर हो गया है. जब चालक गाड़ी से उतरकर पहिया देखने लगा तभी तक शख्स झोला गायब कर ले गया.घटना के सम्बन्ध में तहरीर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

अपर पुलिस अधिक्षक अजय प्रताप ने बताया कि कार से बैग गायब होने की सूचना मिली थी. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आगे की वैधनिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मेदांता में ली अंतिम सांस, अखिलेश ने कहा- नेता जी नहीं रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details