उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों को दिया जाएगा 30 दिन का कंप्यूटर प्रशिक्षण - फर्रुखाबाद शिक्षकों को मिलेगा कम्प्यूटर ट्रेनिंग

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोविड-19 में ऑनलाइन शिक्षा को आवश्यक समझते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को 30 दिन का ऑनलाइन कंप्यूटर प्रशिक्षण देगी.

शिक्षकों को मिलेगा 30 दिन का कंप्यूटर प्रशिक्षण
शिक्षकों को मिलेगा 30 दिन का कंप्यूटर प्रशिक्षण

By

Published : Jan 6, 2021, 11:48 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में कोविड-19 में ऑनलाइन शिक्षा को आवश्यक समझते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को 30 दिन का ऑनलाइन कंप्यूटर प्रशिक्षण देगी. संयुक्त निदेशक एसएसए ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने वाले इच्छुक शिक्षकों की सूची 6 जनवरी तक दिए जाने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिए जाने के आदेश हैं. लेकिन कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें स्मार्ट मोबाइल में कंप्यूटर चलाने का ज्ञान ज्यादा नहीं है. ऑनलाइन शिक्षा की जरूरत को देखते हुए यह आवश्यक है कि शिक्षकों को कंप्यूटर का ज्ञान भी हो, जिससे वह आसानी से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकें. इसी को देखते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया है.

शिक्षकों को मिलेगा 30 दिन का कंप्यूटर प्रशिक्षण

संयुक्त निदेशक (एसएसए) अजय कुमार सिंह ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि 7 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक शिक्षकों को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ऑनलाइन कंप्यूटर प्रशिक्षण एमएस टीम के माध्यम से दिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों के मोबाइल पर लिंक मुहैया कराया जाएगा. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि संयुक्त निदेशक के आदेश का पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details