उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, रखी यह मांग

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फर्रुखाबाद के दो केंद्रों पर शुरू होना था, लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगे पूरी न होने के कारण मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया. इससे अब बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट देरी से आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

By

Published : Mar 8, 2019, 8:59 PM IST

शिक्षकों ने बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार किया

फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के दो केंद्रों पर शुरू होना था, लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगे पूरी न होने के कारण मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया. इससे अब बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट देरी से आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जिले में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए फतेहगढ़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार को सुबह कॉलेज में अध्यापक मूल्यांकन के लिए पहुंचे, लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी न होने तक मूल्यांकन का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद किसी भी शिक्षक ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया.

वहीं जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार यादव ने बताया कि 21 जनवरी को शिक्षा निदेशक कार्यालय में विशाल धरना देकर नोटिस दिया था. नोटिस में कहा गया था कि फरवरी तक हमारी 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए वार्ता की जाए, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसी कारण शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं.

शिक्षकों ने बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार किया.

वहीं जिले के मूल्यांकन केंद्रों में दो लाख 26 हजार 840 उत्तर पुस्तिकाएं आनी है. गुरुवार तक करीब एक लाख उत्तर पुस्तिकाएं आ भी गई है, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोठार में रखवाया गया है. इनके मूल्यांकन के लिए 88 डीएचई व 859 परीक्षक लगाए गए हैं. वहीं इंटर के मूल्यांकन के लिए केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहांइंटर की 1,25,000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लिए 42 डीएचई और 440 शिक्षक मूल्यांकन कार्य पर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details