उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिकाओं को यू-ट्यूब से मिलेगा प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को 4 जनवरी को यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जाएगा. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रशिक्षण दिलवाए जाने की व्यवस्था करने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.

यू-ट्यूब से मिलेगा प्रशिक्षण
यू-ट्यूब से मिलेगा प्रशिक्षण

By

Published : Dec 28, 2020, 10:02 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को 4 जनवरी को यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जाएगा. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रशिक्षण दिलवाए जाने की व्यवस्था करने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.

2 घंटे प्रशिक्षण
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कहा कि विद्यालय के वार्डन व शैक्षिक स्टाफ की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें यूट्यूब पर 2 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए यूट्यूब का लिंक मुहैया कराया जाएगा. 4 जनवरी को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति, अवस्थापना, सुविधाएं, रिन्यूअल, शैक्षिक गुणवत्ता की स्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदम आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण सत्र के दौरान महानिदेशक स्कूल शिक्षा, यूनिट प्रभारी व विद्यालय मुख्य रूप से प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. वहीं बीएसए लालजी यादव ने बताया कि डीसी बालिका शिक्षा को निर्देशित किया गया है कि वह वार्डनों व शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए यू-ट्यूब का लिंक मुहैया करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details