फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में जालसाजी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कासगंज में काम करने वाली अनामिका शुक्ला ने अभिलेखों में अपना पता फर्रुखाबाद के लखनपुर का दिखाया है, जो कि फर्जी पाया गया है. इसकी पुष्टि सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने की है.
कासगंज में कर रही थी नौकरी
जानकारी के अनुसार, कासगंज के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में अनामिका विज्ञान की शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही थी. अलग-अलग 25 जिलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने की आरोपी शिक्षिका अनामिका शनिवार को अपना इस्तीफा देने बीएसए दफ्तर के बाहर पहुंची. लेकिन सूचना मिलते ही कासगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शिक्षिका ने दस्तावेजों में अपना पता फर्रुखाबाद के लखनपुर का दिखाया है. वहीं विभाग की जांच में फर्रुखाबाद के घर का पता फर्जी मिला है. सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने भी फोन पर फर्जी पते की पुष्टि की है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अनामिका शुक्ला नाम की कोई लड़की गांव में नहीं रहती है.