फर्रुखाबाद: जनपद को गेहूं की सरकारी खरीद के लिए मिले 35,500 टन के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 28,770 एमटी की खरीद हो सकी है, जबकि निर्धारित खरीद की अंतिम तिथि को दस दिन के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि, बाजार भाव के सरकारी दरों से ऊपर निकल जाने के चलते अब लक्ष्य पूरा होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.
- जनपद में 63 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जिले में 15 जून तक सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जानी थी.
- प्रदेश स्तर पर गेहूं की खरीद को देखते हुए विभाग ने 25 जून तक गेहूं खरीद जारी रखने के निर्देश दिए थे.
- किसानों से संपर्क करके गेहूं खरीदने के निर्देश दिए गए थे.
- बाजार भाव सरकारी रेट से लगभग 20 रुपये अधिक होने से मुश्किलें आ रही हैं.
- नवाबगंज कस्बे में गेहूं खरीद केंद्र पर अब गेहूं की आमद न होने से सन्नाटा रहता है.