उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य अभी तक अधूरा!

गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य अधूरा रह गया है. खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था. फिर भी लक्ष्य पूरे होने के आसार कम नजर आ रहे हैं.

गेहूं की सरकारी खरीद रही अधूरी

By

Published : Jul 4, 2019, 9:53 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद को गेहूं की सरकारी खरीद के लिए मिले 35,500 टन के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 28,770 एमटी की खरीद हो सकी है, जबकि निर्धारित खरीद की अंतिम तिथि को दस दिन के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि, बाजार भाव के सरकारी दरों से ऊपर निकल जाने के चलते अब लक्ष्य पूरा होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

गेहूं की सरकारी खरीद रही अधूरी
जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह के अनुसार-
  • जनपद में 63 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जिले में 15 जून तक सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जानी थी.
  • प्रदेश स्तर पर गेहूं की खरीद को देखते हुए विभाग ने 25 जून तक गेहूं खरीद जारी रखने के निर्देश दिए थे.
  • किसानों से संपर्क करके गेहूं खरीदने के निर्देश दिए गए थे.
  • बाजार भाव सरकारी रेट से लगभग 20 रुपये अधिक होने से मुश्किलें आ रही हैं.
  • नवाबगंज कस्बे में गेहूं खरीद केंद्र पर अब गेहूं की आमद न होने से सन्नाटा रहता है.

बाईपास रोड पर स्थित साधन सहकारी समिति गनीपुर जोगपुर केंद्र पर ताला लटका रहा. वहीं अलीगंज रोड स्थित कनासी खरीद केंद्र परिषद के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 6750 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी तरह मोहम्मदाबाद में गल्ला मंडी परिसर स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के केंद्र पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं का भाव 1840 रुपये, जबकि फ्लोर मील पर 1880 में खरीद रहे हैं. ऊपर से खाते व रजिस्ट्रेशन की झंझट भी नहीं है. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि इस बार गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य पिछली बार की अपेक्षा बढ़ गया था. अधिकारियों के साथ बैठक कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details