फर्रुखाबाद: जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा हुआ है. एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां-बहन की हत्या कर दी. हिरासत में लिए गए बेटे ने कबूल कर लिया है कि उसने वसीयत के लिए हत्या की थी. कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने आरोपी विमल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
फर्रुखाबादः कलयुगी बेटे ने जायदाद के लिए मां-बहन को उतारा मौत के घाट
यूपी के फर्रुखाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा हुआ है. एक बेटे ने अपनी मां-बहन की हत्या कर दी. हिरासत में लिए गए बेटे ने कबूल कर लिया है कि उसने वसीयत के लिए हत्या की थी. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
बता दें कि कोतवाली फर्रुखाबाद के कबाड़ वाली गली निवासी रामकली उर्फ राधा व उनकी बेटी लक्ष्मी के शव मंगलवार को उनके घर के अंदर बरामद हुए थे. घटना के बाद मृतका राधा की बड़ी बेटी किरन देवी ने दिल्ली से आकर अपने भाई विमल उर्फ लालू समेत उसकी पत्नी, ससुर व साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. शुक्रवार को छानबीन के बाद पुलिस ने पाया कि हत्या की इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के बेटे विमल ने ही अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने विमल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. आरोपी से सख्ती के साथ पुलिस ने पूछताछ की तो वह कबूल कर गया कि उसने अपनी मां-बहन की हत्या की थी. प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि आरोपी विमल को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
संपत्ति से बेटे को किया था बेदखल
पुलिस पूछताछ में आरोपी विमल ने बताया कि उसका आए दिन मां व बहन से विवाद होता रहता था और मां रामकली ने मकान की वसीयत बहन लक्ष्मी के नाम कर दी थी. उसे संपत्ति से बेदखल किया जा रहा था. इसी के चलते उसने मां-बहन को खत्म करने की साजिश रच डाली. और बड़े ही शातिराना तरीके से दोनों का मर्डर कर दिया. उसका इरादा था कि मां-बहन की हत्या के बाद जायदाद उसके कब्जे में आ जाएगी. वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट, तकिया बरामद कर लिया है.