फर्रुखाबादःदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में भी लगातार पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच कायमगंज कस्बे में मूर्ति स्थापना के धार्मिक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इस शोभा यात्रा में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इतना ही नहीं धार्मिक आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गई थी.
कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार से लेकर प्रशासन लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. देशभर में लाॅकडाउन के बाद अनल़ॉक जारी है. इस बीच लोगों को राहत देते हुए कुछ छूट जरूर दी गई है, लेकिन इसका गलत फायदा उठाते हुए कायमगंज कस्बा में भजन की धुन पर बैंड बाजे के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. इस धार्मिक कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. सड़क के दोनों ओर बच्चों से लेकर बुजुर्गों की भीड़ जुटी रही. उनके बीच से फूलों से सजा रथ निकाला जा रहा था.
फर्रुखाबादः शोभा यात्रा में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.
शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ज्यादातर लोग बिना मास्क के शोभा यात्रा में शामिल हुए. लोग अपनी छतों और सड़क के किनारे इकट्ठा हुए. वहीं मीडिया के कैमरों को देख लोग इधर-उधर मुंह छिपाते नजर आए. इस शोभा यात्रा में सोशल डिस्टेंस को ताक पर रख दिया गया. इतना ही नहीं लोग एक साथ फोटो खिंचवाने के लिए जुटे रहे. इस धार्मिक आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गई थी. वहीं इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.