फर्रुखाबाद/बरेलीः जिला कारागार (Farrukhabad District Jail) में बृहस्पतिवार को भाईदूज (Bhai Dooj) के अवसर पर बंदी भाइयों को टीका करने के लिए बहनों की भीड़ लगी रही. जेल प्रशासन ने भाई दूज के त्योहार के मद्देनजर विशेष इंतजाम किये हैं. भाईदूज पर भाई बहनों के लिए जेल में बने मिष्ठान व जलपान की भी जेल प्रशासन ने व्यवस्था की है. दोपहर तक 174 महिलाओं और 89 बच्चो ने जेल में निरूद्ध बंदियों से मुलाकात की.
जेल में मनाया गया भइया दूज का पर्व.
बता दें की जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Jail Minister Dharamveer Prajapati) और डीजी जेल आनंद कुमार की पहल पर जेल में भैया दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी बहनों के लिए जेल में जलपान की व्यवस्था की गई है. बाहर की मिठाई में मिलावट के प्रति बहनों को जागरूक करके बाहर की मिठाई का प्रयोग कम से कम किया गया है. जेल में ही शुद्ध मिठाई निर्मित करवाई गई है. भाई बहन के कई भावुक पल देखने को मिले.
महिला उपकारापाल कृष्णा कुमारी एवम सरोज देवी की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. महिला जेल वार्डन रोहिणी, प्रियंका, नगमा, रजनी, जॉली सभी बाहर से आई हुईं बहनों कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं. ये सब जलपान की व्यवस्था को देख रही हैं.अखिलेश कुमार जेलर, अखिलेश मिश्रा उपजेलर द्वारा सभी व्यवस्था की गई है.
जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया की शाम 4:00 बजे तक जो भी बहनें जेल में आ जाएंगी उनकी मुलाकात करा दी जाएगी. इसके बाद आने वाली बहनों का टीके का सामान ले लिया जाएगा. उसे संबंधित बंदी भाई को सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा. किसी को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी. किसी को कोई असुविधा हो तो वह मोबाइल नंबर 9454418253 पर संपर्क कर सकता है. दिव्यांग महिला बहनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. मुलाकात स्थल पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है. दोपहर 12:00 बजे तक जिला कारागार फतेहगढ़ में 174 महिलाओं, 87 बच्चों की 89 पुरुषों से मुलाकात कराई गई.
बरेली की जेल में भी मनाया गया पर्व-ः
जिला जेल और सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को सैकड़ों बहनें जेल में भैया दूज मनाने पहुंची. यहां उन्होंने भाई के माथे पर टीका कर भैया दूज मनाया. बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आरएन पांडे ने बताया कि भैया दूज करने को आने वाली हर एक बहन की मुलाकात उसके भाई से कराई जाएगी. उसके पूरे इंतजाम किए गए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर भैया देश को आने वाली बहनों के सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई है.
भाईदूज के अवसर पर बरेली सेंट्रल में जेलर और आई बहनों ने कही ये बातें.. मथुरा में कारागार मंत्री ने कहा, कैदी नहीं करेंगे अब अपराध-ः
जिला कारागार मथुरा (District Prison Mathura) में निरूद्ध अपने भाइयों के साथ भैया दूज का त्योहार मनाने के लिए बहने पहुंची. वहीं, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति भी जिला कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने निरुद्ध बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए कारागार मंत्री ने कहा कि मेरे संवाद के बाद कैदियों ने कहा है कि वह बदल चुके हैं. वह अब अपराधिक घटनाओं को नहीं करेंगे. मंत्री ने कहा कि बहन जेल में बंद अपने भाइयों से रक्षाबंधन या भैया दूज का पर्व मनाने के लिए मजबूर होकर कारागार न आएं. अगर उन्हें आना पड़ता है तो कोई भी बहन अपने भाई से बिना मिले न जाए. मंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार होता है. भैया दूज का त्यौहार भी भाई-बहन के असीम प्रेम का त्योहार माना जाता है.
मथुरा में जिला कारागार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति ने कही ये बातें.. अलीगढ़ जिला कारागार में हिंदू बहन ने मुस्लिम भाई को तिलक लगाया-ः
जेल में घर जैसे माहौल के बीच भैया दूज का पर्व मनाया गया. इस दौरान पंजाब से आई बहन हिना ने अपने भाई संकल्प के माथे पर तिलक लगा कर भैया दूज का त्यौहार मनाया. वहीं, मुस्लिम युवक सलीम को भी तिलक लगाकर हिना ने भाई बहन के रिश्ते को और प्रगाढ़ किया. मुस्लिम युवक सलीम ने बताया कि हिना मेरे लिए बहन से बढ़कर है. हमारा प्यार ऐसे ही बना रहेगा. सलीम ने कहा कि हिना का भाई मेरा भाई है, उसकी मां मेरी मां है. वैसे सभी लोग भाईचारे का रिश्ता निभाएं. सलीम दनकौर का रहने वाला है. जो 17 महीने से जिला कारागार (Aligarh District Jail) में बंद है.
मुस्लिम युवक सलीम को भी तिलक लगाकर हिना ने भाई बहन के रिश्ते को और प्रगाढ़ करती हुई. मुजफ्फरनगर में भी धूमधाम से मनाया भैया दूज का त्यौहार-ः
जिला कारागार में भी बड़ी संख्या में बहने अपने भाइयों से मिलने जेल पर पहुंची. जेल में एंट्री के बाद बहनों ने अपने भाईयों को तिलककर उनकी लंबी आयु की कामना की. इसके अलावा जल्द ही इस कैद से बाहर निकलवाने की भगवान से प्रार्थना की. बहनों ने अपने भाइयों को जेल में तिलक किया. इसके बाद मिठाई खिलाकर त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया. वहीं, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा बताया गया कि लगभग एक हजार बंदियों की बहने और उनके परिजन आये. उनकी मुलाकात की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा सुबह जल्दी कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला