फर्रुखाबाद :जिले में 12 बीएलओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और प्रपत्र जमा न करने के मामले में एसडीएम अनिल कुमार ने 12 बीएलओ को नोटिस जारी किया है.
इन्होंने जमा नहीं किए प्रपत्र
विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ को नए मतदाता बनाने, मृतक और बाहर चले गए मतदाताओं के नाम हटाने संबंधित प्रपत्र भरकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी के पास जमा करने थे. इसमें बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा चतुर्वेदी, इरफाना बेगम, सरोज दीक्षित, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह, एबी कॉलेज की शिक्षा मित्र सुषमा देवी, सहायक अध्यापक वर्षा, गौतम, शिक्षा मित्र देवकी और नीतू ने प्रपत्र संख्या 6 और 7 जमा नहीं किए. इसके लिए उन्हें व्हाट्स एप पर संदेश भेजकर और सुपरवाइजर के माध्यम से सूचित भी किया गया था.