उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रूखाबाद: चूहों चट कर गये थाने के मालखाने में रखी शराब ! - rats are accused of drinking alcohol

फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ थाने से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां चूहों पर पुलिस स्टेशन के मालखाने में जब्त कर रखी गयी शराब पीने का आरोप है.

etvbharat
एसपी डॉ.अनिल कुमार मिश्र

By

Published : Feb 25, 2020, 11:56 PM IST

फर्रूखाबाद:जिले के थाना फतेहगढ़ में रखी जब्त शराब के गायब होने से हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि, मालखाने में रखी पूरी की पूरी शराब चूहे गटक गये. यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं एसपी डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं कि, वाकई शराब चूहे पी गये या फिर कोई और.

जानकारी देते एसपी.

सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्र फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने मालखाना देखा वहां रखरखाव ठीक ना होने पर नाराजगी जताई. इसी दौरान उनकी नजर बरामद पेटी में शराब की खाली शीशियों पर पड़ी. इस पर एसपी ने पूछताछ की तो दीवान ने कहा, सर शराब को चूहे पी गए हैं और अब सिर्फ खाली बोतलें हैं. यह सुनकर एसपी आश्चर्य चकित रह गए.

उन्होंने दीवान को जमकर लताड़ लगाई. इतना ही नहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और दीवान से स्पष्टीकरण भी मांगा है. इसी के साथ तत्काल सीओ मन्नी लाल गौड़ को जांच करने का आदेश दिया.

दरअसल अवैध शराब पिछले एक दशक में छापेमारी के दौरान जब्त की गई थी. अब जब पुलिस ने चूहों पर आरोप लगा दिया कि थाने में रखी शराब चूहे गटक गए हैं. इसके बाद अब पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल एसपी डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने इस पूरे मामले पर जांच की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-आरएसएस, भाजपा दबाव के कारण आजमगढ़ नहीं आ रहे अखिलेश: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details