फर्रूखाबाद:जिले के थाना फतेहगढ़ में रखी जब्त शराब के गायब होने से हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि, मालखाने में रखी पूरी की पूरी शराब चूहे गटक गये. यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं एसपी डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं कि, वाकई शराब चूहे पी गये या फिर कोई और.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्र फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने मालखाना देखा वहां रखरखाव ठीक ना होने पर नाराजगी जताई. इसी दौरान उनकी नजर बरामद पेटी में शराब की खाली शीशियों पर पड़ी. इस पर एसपी ने पूछताछ की तो दीवान ने कहा, सर शराब को चूहे पी गए हैं और अब सिर्फ खाली बोतलें हैं. यह सुनकर एसपी आश्चर्य चकित रह गए.