फर्रुखाबाद: लगातार 2 दिनों से हो रही बारीश के चलते लोगों को काभी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर के अधिकांश मुख्य मार्गों पर इस कदर जलभराव हुआ कि राहगीरों का निकलना दूभर हो गया. कई जगह तो वाहन फंस गए हैं. यह हालात इसलिए बने क्योंकि नालों की सफाई ठीक से नहीं की गई.
फर्रुखाबाद: बारिश ने नगर पालिका की खोली पोल, जगह-जगह जलभराव - स्वच्छता अभियान
उत्तर प्रदेश में सरकार ने पिछले 5 साल से स्वच्छता अभियान पर पूरा जोर लगा दिया हुआ है. इसके बावजूद फर्रुखाबाद में सफाई अभियान में लगी नगर पालिका की पोल 2 दिन से हो रही झमाझम बारिश ने खोलकर रख दी है.
बारिश से परेशान राहगीर.
खुली नगर पालिका की पोल-
- शहर में बुधवार दोपहर से ही रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है.
- गुरुवार को सुबह अचानक बारिश ने रफ्तार पकड़ ली.
- कुछ देर में ही अधिकांश नाले उफना गए जिससे मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है.
- वहीं बारिश के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई.
- मोहल्ला मदारबाड़ी और नाला मछर मछरट्टा पर तो साइलेंसर में पानी भरने से दुपहिया वाहन बंद हो गए.
- खटकपुरा मोड़ के निकट भी जबरदस्त जलभराव हुआ. मुख्य मार्ग से पानी निकलने में करीब एक घंटा लग गया.
- कुछ गलियों में शाम को पानी तो उतर गया. लेकिन कीचड़ के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया. .
वहीं बरसात के चलते गंगा नगर कॉलोनी, तलैया फजल इमाम, भीकमपुरा समेत दर्जनों मोहल्लों में जलभराव हो गया है. इस मसले पर नगरपालिका के जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन, उनके दावों की पोल हर बरसात में इसी तरह खुलकर सामने आ जाती है.