उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सपा जिलाध्यक्ष पर बिजली चोरी का आरोप, SDO ने मारा छापा - सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में फरार चल रहे सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ चोरी की बिजली से आवास, विद्यालय और नलकूप चलाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. रविवार को बिजली विभाग के एसडीओ की जांच में पता चला कि आनन-फानन में शनिवार को ही नलकूप का कनेक्शन कराया गया. कनेक्शन के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

farrukhabad news
सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी.

By

Published : Nov 9, 2020, 12:36 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में चोरी की बिजली से आवास, विद्यालय और नलकूप चलाने के मामले में फरार सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी पर शिकंजा कसता जा रहा है. रविवार को संबंधित शिकायतों को लेकर बिजली विभाग ने उनके आवास पर जांच की. एसडीओ और जेई की जांच में पता चला कि कार्रवाई के डर से शनिवार को ही नलकूप का कनेक्शन करा दिया गया. मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

विद्युत चोरी की शिकायत पर सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर छापेमारी
दो दिन पूर्व दर्ज मुकदमे में सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. रविवार को विद्युत विभाग के एसडीओ आरके वर्मा, विजय राघव राम पांडेय और थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत ने सपा जिलाध्यक्ष के आवास, विद्यालयों और नलकूप में विद्युत चोरी की शिकायत पर छापेमारी की.

एसडीओ ने बताया कि सपा नेता के आवास पर कनेक्शन नदीम के भाई अफजल के नाम से पाया गया है, जबकि आवास के पास बने हॉल का कनेक्शन नदीम फारुखी के नाम से है. विद्यालय के बाहर बिजली का केबल नहीं पाया गया, जिस पर विद्यालय के अंदर टीम नहीं गई. उन्होंने बताया कि नलकूप का कनेक्शन शनिवार को ऑनलाइन नदीम फारुखी के नाम से कराया गया है. मामले की जांच की जाएगी. इससे पूर्व नलकूप बिजली से चल रहा था या जनरेटर से. जांच के लिए नलकूप का केबल कब्जे में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details