फर्रुखाबाद:सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उपचार के लिए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज (Kanpur Medical College) भेजा गया था. बीती रात बंदी रक्षकों को चकमा देकर बंदी फरार हो गया. फरारी की सूचना इटावा के थाना इकदिल एवं कानपुर नगर के थाना स्वरूप नगर को दे दी गयी है.
दरअसल, जनपद इटावा के जगन्नाथपुरा इकदिल निवासी वीरेंद्र लोधी (59) पुत्र छोटे लाल लोधी को डकैती के दौरान हत्या करने के मामले में आरोप सिद्ध होने पर इटावा के न्यायालय से 23 सितंबर 2016 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. उसे 3 नवंबर 2019 को इटावा जिला कारागार से तबादला करके सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया था.
इसे भी पढ़ेंःदुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानें क्या है मामला