फर्रुखाबाद:जिले में प्रधानाचार्य द्वारा बाल काट कर छात्रा को प्रताड़ित किए जाने का (Principal cut girl hair in Farrukhabad) मामला सामने आया है. ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम जरहरी निवासी छात्रा ने प्रधानाचार्य के अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लड़की ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस मामले की शिकायत (Cut girl hair in Farrukhabad Thana Nawabganj) की. जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया. पीड़िता ने बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक कॉलेज की वह छात्रा है.
जानकारी देती पीड़ित छात्रा लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव कोकापुर स्थित एक कक्षा 8 तक का मान्यता प्राप्त स्कूल है. इसमें कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं की क्लास अवैध रूप से एक ही परिसर में संचालित की जा रही है. पीड़िता उसी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. स्कूल के प्रधानाचार्य अति क्रूर प्रगति के हैं. वह इंटर की छात्राओं को कमरे में बंद कर मारते पीटते हैं. अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार भी करते हैं.
पढ़ें-मेरठ में चाकू से गोदकर सफाई कर्मचारी की हत्या, दूसरी पत्नी के पति ने दिया वारदात को अंजाम
छात्राओं के आए दिन बाल काट (Girl hair cut in Farrukhabad) देते हैं. इससे छात्राएं काफी अपमानित महसूस करती हैं. पीड़िता ने बताया कि उसके दो बार बाल काटे जा चुके हैं. वह इससे इतनी आहत है कि उसकी आत्महत्या करने की इच्छा हो रही है.
वहीं, इस मामले में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने छात्रा की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक को प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पढ़ें-घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार