उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवा गिहार की हत्या में शामिल अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

यूपी के फर्रुखाबाद में शिवा गिहार की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपी के साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे जो कहीं भाग गए हैं.

शिवा गिहार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
शिवा गिहार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2021, 7:44 PM IST

फर्रुखाबाद: दिनदहाड़े गोली मारकर शिवा गिहार की हत्या करने वाला शातिर अपराधी अनिल यादव जेल पहुंच गया है. मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने ग्राम आमिलपुर निवासी अनिल यादव को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि आरोपी अनिल को शनिवार को दोपहर 1.45 बजे कटरी धर्मपुर गौशाला के निकट गिरफ्तार किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि अनिल के विरुद्ध थाने में संगीन धाराओं में 27 मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि एसपी ने हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताने से साफ मना कर दिया. बरामद तमंचे के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि कटरी क्षेत्र में तमंचे बनाए जाते हैं और लाइसेंस धारकों से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने खरीदे कारतूसों का कहां प्रयोग किया है. भविष्य की अपराधी घटनाओं में पकडे जाने पर अनिल को सजा दिलाने के लिए उसके खून के सैम्पल के साथ ही उंगलियों के निशान भी लिए हैं. इस दौरान सीओ सिटी नितेश सिंह और सीओ अमृतपुर अजेय कुमार भी मौजूद रहे.

शिवा गिहार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालत में युवक को घर के बाहर फेंका, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

करीब 50 वर्षीय अनिल यादव ने बताया कि हत्याकांड में उसके साथ दो बेटे भी शामिल थे, जो घटना के बाद कहीं भाग गए हैं. आरोपी ने बताया उसे एनकाउंटर का भय था, इसीलिए तमंचा लेकर थाना हरपालपुर पुलिस के पास गिरफ्तारी के लिए गया था. उसने बताया कि शिवा अनिल के पिता को गाली देता था, इसीलिए उसकी हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details