फर्रुखाबाद:जिले में रमजान के आखिरी जुमे के मौके पर अलविदा की नमाज को लेकर शुक्रवार को मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान ड्रोन कैमरों की मदद से मस्जिदों और उसके आस-पास के इलाके पर नजर रखी गयी. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अलविदा जुमे की नमाज अपने घरों में अदा करने की अपील की थी.
फर्रुखाबाद: अलविदा जुमे पर दिनभर अलर्ट रही पुलिस, ड्रोन से हुई मस्जिदों की निगरानी
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन शुक्रवार को पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहा. इस दौरान प्रशासन के आदेश पर ड्रोन कैमरे की मदद से मस्जिदों की निगरानी की गयी.
ड्रोन कैमरों की मदद से रखी गयी नजर
कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनजर विभिन्न मस्जिदों के आसपास सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा. ड्रोन कैमरों की मदद से मस्जिदों के आसपास के इलाकों में निगारनी की गयी. इसके पहले जिला प्रशासन के साथ मस्जिदों के मौलवी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से अपने घरों में रहकर अलविदा जुमे की नमाज अदा करने की अपील की थी. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम मानवेंद्र सिंह और एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने शहर की मस्जिदों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी लोग ईद पर भी पहले के तरीके से घर पर ही नमाज अदा करेंगे. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.