फर्रुखाबाद :जिले में शुक्रवार शाम को तेरहवीं संस्कार के दौरान ग्रामीण की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच में दोनों पक्षों के बीच में दो डिसमिल जमीन का विवाद सामने आया है. इस मामले में मृतक के भाई ने अपने ताऊ के दो बेटों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अछरोड़ा में 48 वर्षीय पेशकार राजपूत को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह गांव में ही पूर्व प्रधान डिप्टी सिंह की भाभी के तेरहवीं संस्कार में गए थे. वहां उनका विवाद उनके ताऊ पोखपाल के बेटों शिवरतन और नवाब के साथ हो गया था. इस मामले में मृतक पेशकार के भाई मुकेश राजपूत ने शिवरतन, नवाब के अलावा गांव के ही लटूरी और नीतू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच ग्राम समाज की दो डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था. इसमें एक पक्ष के लोग कंडा पाथ रहे थे. दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था. दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था, जिस पर समझौता कराने का प्रयास किया गया था. इसके बावजूद दोनों के बीच तनाव कम नहीं हुआ. तेरहवीं संस्कार के दौरान दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नामजद किए गए आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई हत्थे नहीं चढ़ा.