फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है. फर्रुखाबाद में जहां सिर्फ मतदान के लिए कुछ घंटे बचे हैं. ऐसे में प्रशासन जहां तैयारियों में लगा है तो वहीं, कायमगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्रामीणों ने मतदान ना करने का ऐलान कर दिया.
फर्रुखाबाद जनपद के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत लखनपुर के पक्की सड़क नहीं बन पाई. लखनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के साथ कई दशक बीत गए. लेकिन, आज भी गांव तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव आता तो सैकड़ों प्रत्याशी गांव आते हैं और पक्की सड़क बनवाने का वादा करते हैं. लेकिन, एक बार जीतने के बाद आज तक कोई भी विधायक अथवा सांसद गांव नहीं आया है. फिर से पांच साल बाद चुनाव आता है तब सभी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते हैं.