उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्ययोजना अपलोड करने में सुस्ती बरत रहे जिम्मेदार - farrukhabad news in hindi

फर्रुखाबाद जनपद में 594 ग्राम पंचायतों में से मात्र 143 ग्राम पंचायतों की विकास योजना पोर्टल पर अपलोड हो सकी है. विकासखंड बढ़पुर की 59 में से 54 ग्राम पंचायतें पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी हैं. सर्वाधिक खराब स्थिति विकासखंड मोहम्मदाबाद की है. ब्लॉक की 89 में से एक भी ग्राम पंचायत की योजना अपलोड नहीं हो सकी है.

कार्ययोजना अपलोड करने में सुस्ती बरत रहे जिम्मेदार
कार्ययोजना अपलोड करने में सुस्ती बरत रहे जिम्मेदार

By

Published : Mar 17, 2021, 5:15 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कार्ययोजना अपलोड करने में जिम्मेदार सुस्ती बरत रहे हैं. विकास करने का दंभ भरने वाली ग्राम पंचायतें कितनी बेफिक्र हैं, इसकी एक बानगी देखने को मिली. शासन की ओर से सभी ग्राम पंचायतों की विकास योजना को पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिये गए हैं. बावजूद इसके अभी तक जनपद में की 594 ग्राम पंचायतों में से मात्र 143 की विकास योजना अपलोड हो सकी है. हालांकि विकासखंड बढ़पुर की 59 में से 54 ग्राम पंचायतें पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी हैं.

दरअसल, निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक जनपद की 594 में से मात्र 143 ही विकास योजनाएं पोर्टल पर लोड हो सकी हैं. सर्वाधिक खराब स्थिति विकासखंड मोहम्मदाबाद की है. ब्लॉक की 89 में से एक भी ग्राम पंचायत की योजना अपलोड नहीं हो सकी है.

इसी प्रकार कायमगंज की ओर से 87 में से मात्र 4 व कमालगंज की 118 में से मात्र 6 ग्राम पंचायतें ही अपनी कार्ययोजना अपलोड कर सकी हैं. विकासखंड शमशाबाद की 96 में से 13, नवाबगंज की 64 में से 12 और राजेपुर कि 81 में से 54 ग्राम पंचायतों की योजना अपलोड हो गई है. वहीं विकासखंड बढ़पुर की 59 ग्राम पंचायतों में से 54 की विकास योजना अपलोड की जा चुकी है.

डीपीआरओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि विकासखंड बढ़पुर को छोड़कर सभी सहायक विकास अधिकारियों को दो दिन के भीतर सभी ग्राम पंचायतों की विकास योजना अपलोड करने की चेतावनी दी गई है. अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details