फर्रुखाबाद: जिले में कार्ययोजना अपलोड करने में जिम्मेदार सुस्ती बरत रहे हैं. विकास करने का दंभ भरने वाली ग्राम पंचायतें कितनी बेफिक्र हैं, इसकी एक बानगी देखने को मिली. शासन की ओर से सभी ग्राम पंचायतों की विकास योजना को पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिये गए हैं. बावजूद इसके अभी तक जनपद में की 594 ग्राम पंचायतों में से मात्र 143 की विकास योजना अपलोड हो सकी है. हालांकि विकासखंड बढ़पुर की 59 में से 54 ग्राम पंचायतें पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी हैं.
दरअसल, निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक जनपद की 594 में से मात्र 143 ही विकास योजनाएं पोर्टल पर लोड हो सकी हैं. सर्वाधिक खराब स्थिति विकासखंड मोहम्मदाबाद की है. ब्लॉक की 89 में से एक भी ग्राम पंचायत की योजना अपलोड नहीं हो सकी है.