फर्रुखाबाद: हिंसा पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की मदद के लिए सोमवार को वन स्टॉप सेंटर लोहिया अस्पताल के रैन बसेरे में शुरू किया गया. सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फीता काटकर वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ किया. अब जिले में सेंटर के माध्यम से महिलाओं को एक ही छत के नीचे तत्काल सेहत और कानूनी सुविधा की सहूलियत मिल सकेगी. वहीं डीएम ने जिले में देरी से सेंटर खोलने की बात पर कहा कि यहां पर थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, लेकिन काम शुरू हो गया है.
निर्भया फंड के तहत केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत फर्रुखाबाद में वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया है. हालांकि महिला बाल विकास विभाग की ओर से अभी इसे अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल की इमारत में शुरू किया गया. जल्द ही नई इमारत बनने के बाद इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा. सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने रैन बसेरा में वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब जनपद में वन स्टॉप सेंटर शुरू हो गया है. महिलाएं स्वयं को बिल्कुल भी असुरक्षित न समझें. यहां हिंसा से पीड़ित महिलाओं को हर तरह की मदद प्रदान की जाएगी.
मिलेंगी यह सुविधाएं
वन स्टॉप सेंटर पर हिंसा की शिकार बालिकाओं और महिलाओं को 24 घंटे में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं यदि कोई पीड़ित महिला उत्पीड़ित है तो वह 5 दिन तक यहां रुक भी सकती है. इन सेंटरों पर सिर्फ महिला स्टाफ होंगी, जिनकी जिम्मेदारी होगी कि वह पीड़ित महिला को तत्काल इमरजेंसी डॉक्टरी सुविधा और कानूनी मदद उपलब्ध करवाएं और पीड़ित महिला के साथ अगर कोई गंभीर अपराध हुआ है तो उसकी शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज करने की सुविधा भी इन सेंटरों के पास होगी. यहां हर समय एक महिला कॉन्स्टेबल तैनात रहेगी.