फर्रुखाबादः जिले के रोशनाबाद में स्थित बाजार में बंदर के कूदने से अचानक दीवार गिर गई, जिससे एक दुकान के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में सब्जी विक्रेता सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला-
- गांव रोशनाबाद में स्थित बाजार में सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं. .
- शाम को अचानक विद्युत पोल से एक बंदर दीवार पर कूद गया, जिससे दीवार गिर गई.
- इस हादसे में हैदर खान, अकील, महावीर, मोहर सिंह, रामनरेश व नजरीना दीवार के मलबे में दब गए.
- मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला.
- इस घटना में दुकान के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.