उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में दीवार गिरने से वृद्ध की मौत, पांच घायल - one man died after falling wall in farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सब्जी बाजार में बंदर के कूदने से अचानक दीवार गिर गई. इस हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दीवार गिरने से वृद्ध की मौत

By

Published : Jul 14, 2019, 11:36 AM IST

फर्रुखाबादः जिले के रोशनाबाद में स्थित बाजार में बंदर के कूदने से अचानक दीवार गिर गई, जिससे एक दुकान के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में सब्जी विक्रेता सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दीवार गिरने से वृद्ध की मौत.

क्या है पूरा मामला-

  • गांव रोशनाबाद में स्थित बाजार में सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं. .
  • शाम को अचानक विद्युत पोल से एक बंदर दीवार पर कूद गया, जिससे दीवार गिर गई.
  • इस हादसे में हैदर खान, अकील, महावीर, मोहर सिंह, रामनरेश व नजरीना दीवार के मलबे में दब गए.
  • मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला.
  • इस घटना में दुकान के मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

दीवार के किनारे बरसात का पानी भर गया था, जिससे दीवार गिर गई और उनकी मौत हो गई.

-साहिल,मृतक के पुत्र

तीन मरीज रेफर होकर आये थे. तीनों का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है, फिलहाल स्थिति सामान्य है.
-डाॅ. अभिषेक चतुर्वेदी, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details