उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः मजाक बना संपूर्ण समाधान दिवस, अफसर मोबाइल गेम खेलने में रहते मशगूल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस तहत जनता की विभिन्न समस्याओं पर अधिकारी निस्तारण करते हैं. इसी दौरान कुछ अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त नजर आएं. इस मामले पर एसडीएम ने जिलाधिकारी को स्थिति अवगत कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
संपूर्ण समाधान दिवस पर मोबाइल गेम खेलते रहे अधिकारी

By

Published : Feb 19, 2020, 4:28 AM IST


फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए जनता अधिकारियों के पास पहुंची तो यहां कुछ अधिकारी एसडीएम की नजर बचाकर मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त नजर आएं. यह अफसर मोबाइल गेम में इतने मशगूल हो गए कि जब सामने बैठे एसडीएम अनिल कुमार ने उन्हें बुलाया तो पास बैठे लोगों ने उनको बताया कि एसडीएम साहब बुला रहे हैं.

संपूर्ण समाधान दिवस पर मोबाइल गेम खेलते रहे अधिकारी


समाधान दिवस अधिकारियों के लिए मात्र औपचारिकता बना


सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बावजूद भी संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारियों के लिए मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है. दिनों दिन मौके पर शिकायतों के निस्तारण का प्रतिशत घटता जा रहा है. इसका प्रमाण सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिखाई दिया. मंगलवार को एसडीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर भटकते रहे. कई अधिकारी अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त रहे,जबकि फरियादियों की समस्याएं सुनने के बजाय कोई गेम खेलता रहा तो कोई चेटिंग करता नजर आया.

72 शिकायतों में से सात का निस्तारण


एसडीएम अनिल कुमार और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने संपूर्ण समाधान दिवस में 72 फरियादियों की समस्या सुनी.

इस दौरान फरियादियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई.

इनमें से अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीएम द्वारा सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

इसके बाद एसडीएम अनिल कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतें सौंप जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

अधिकारी अगर वीडियो गेम खेल रहे हैं तो इससे शर्म की बात कोई नहीं हो सकती है. जिलाधिकारी को अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी.

अनिल कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details