फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए जनता अधिकारियों के पास पहुंची तो यहां कुछ अधिकारी एसडीएम की नजर बचाकर मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त नजर आएं. यह अफसर मोबाइल गेम में इतने मशगूल हो गए कि जब सामने बैठे एसडीएम अनिल कुमार ने उन्हें बुलाया तो पास बैठे लोगों ने उनको बताया कि एसडीएम साहब बुला रहे हैं.
समाधान दिवस अधिकारियों के लिए मात्र औपचारिकता बना
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बावजूद भी संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारियों के लिए मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है. दिनों दिन मौके पर शिकायतों के निस्तारण का प्रतिशत घटता जा रहा है. इसका प्रमाण सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिखाई दिया. मंगलवार को एसडीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर भटकते रहे. कई अधिकारी अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त रहे,जबकि फरियादियों की समस्याएं सुनने के बजाय कोई गेम खेलता रहा तो कोई चेटिंग करता नजर आया.
72 शिकायतों में से सात का निस्तारण
एसडीएम अनिल कुमार और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने संपूर्ण समाधान दिवस में 72 फरियादियों की समस्या सुनी.