उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 900 के पार, 103 की मौत

यूपी के फर्रुखाबाद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात जहां 64 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, वहीं सोमवार सुबह 23 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 935 हो चुकी है.

मृतकों की संख्या 103
मृतकों की संख्या 103

By

Published : Apr 19, 2021, 1:08 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार सुबह 23 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 935 हो चुकी है. वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद, जिले कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 103 पहुंच चुका है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,906 हो गई, जिसमें से 4,868 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

रविवार रात मिले 64 मरीज
जनपद में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. रविवार रात 64 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, वहीं सोमवार सुबह 23 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 935 हो गई है. दूसरी ओर मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी सौरभ त्रिपाठी, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान निवासी बाल्मीकि शाक्य और फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ी खाना दीपक कुमार की कोरोना के चलते मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,619 मौतें

दीपक का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चल रहा था. वहीं अन्य दो लोगों का इलाज सैफई मेडिकल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. अब मृतकों की संख्या 103 हो गई है. दूसरी ओर सोमवार सुबह लोहिया अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज कराने आए 20 मरीजों की कोविड जांच कराई गई. इनमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आपातकालीन कक्ष बंद कर दिया गया. अब यह कक्ष अगले 24 घंटे के लिए बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details