फर्रुखाबाद: शासन के आदेश पर मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण अपलोड किया जा रहा है. बावजूद इसके जिले के शमशाबाद ब्लॉक के 28 शिक्षकों ने डाटा अपलोड नहीं कराया है. इस बाबत जिला प्रशासन ने इन शिक्षकों को नोटिस जारी किया है.
28 शिक्षकों को नोटिस जारी. 31 जुलाई की गई अंतिम तारीख
प्रदेश के कई जनपदों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सामने आया था. जिसके बाद शासन ने मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके कुछ शिक्षक पोर्टल पर डाटा अपलोड कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अब तक कई बार डाटा फीडिंग की तारीख बढ़ाई जा चुकी है. अब डाटा फीडिंग की अंतिम तारीख को 31 जुलाई कर दिया गया है.
28 शिक्षकों को नोटिस जारी
शत प्रतिशत डाटा अपलोड न होने पर संबंधित ब्लॉक के बीईओ व डाटा अपलोड न कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने को भी कहा गया है. बीईओ शमशाबाद शिव शंकर मौर्य ने 28 शिक्षकों को नोटिस जारी कर डाटा फीड कराने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि डाटा फीड नहीं कराने पर कार्रवाई की जाएगी. डाटा विवरण में सेवा संबंधी विवरण (जैसे नियुक्ति तिथि, स्थानांतरण, प्रमोशन आदि) के साथ-साथ समस्त शैक्षिक विवरण, पारिवारिक विवरण, वेतन संबंधी विवरण आदि भरा जाना है.
इन शिक्षकों को नोटिस
अनुपम कुमारी, सरिता देवी, पवन प्रसाद, अवनींद्र सिंह, ओमश्री वर्मा, पूजा कुशवाहा, ममता पाल, प्रदीप कुमार, अप्रीति यादव, कविता कुमारी, रामखिलाड़ी, अरविंद कुमार, राजेंद्र सिंह, नीलू चौहान, ज्ञान चंद्र, अखिलेश कुमार, चिकी गुप्ता, प्रवीन कुमार, बृजेश कुमार, वंदना, सरला, अजय कुमार, देवेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, सीमा यादव, रजनी राजपूत, आयुष गंगवार और सुरेश चंद्र को नोटिस दिया गया है.