फर्रुखाबादः जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक नवजात शिशु का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. एक तरह जहां बे-औलाद दंपत्ति धार्मिक जगहों पर पहुंच कर बच्चे की मनोकामना मांगते हैं. वहीं कुछ लोग हैं जो नवजात शिशुओं को इधर-उधर फेंक देते हैं.
फर्रुखाबादः रेलवे ट्रैक के पास मिला नवजात का शव - newborn
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां नवजात शिशु का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई.
नवजात शिशु का शव.
कमालगंज थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रेलवे ट्रेक के निकट एक नवजात बालक का शव लोगों नें पड़ा देखा. जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी ने अस्पताल से नवजात को लाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. नजदीकी थाना इंचार्ज संजय यादव फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे. उनका कहना है कि जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.