फर्रुखाबाद:जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 245 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 मौतें हुई है. जिले में अभी तक कुल कोरोना मरीजो की संख्या 6,974 है. जिले में कुल एक्टिव केस 1,724 है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,137 है, जबकि सरकारी आंकड़ो में मरने वालों की संख्या केवल 6 दर्शायी गई है.
कमालगंज में तैयार हो रहा है कोरोना वार्ड
ईटीवी ने जिले में कोरोना मरीजों की समस्या को लेकर सवाल उठाए थे और अब उस खबर का असर हुआ है. जिले में जिलाधिकारी ने सीएचसी में एल टू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, मौसेरे भाइयों की मौत
डीएम के कड़े रुख के बाद कोविड वार्ड तैयार किया जा रहा है. डीएम ने इसके लिए अतिरिक्त एस डी एम को वार्ड की निगरानी के लिए तैनात किया है. कमालगंज में कोरोना मरीजों के लिए यह राहत भरी खबर है.