उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने में 8 करोड़ रुपये की बिजली हो गई चोरी, विभाग को नहीं लगी भनक

फर्रुखाबाद में तीन महीने के भीतर 8 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का मामला सामने आया है. जिसके बाद मुख्य अभियंता ने कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.

मुख्य अभियंता ने कर्मचारियों को जारी किया नोटिस
मुख्य अभियंता ने कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

By

Published : Jul 9, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 6:08 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बीते तीन महीने के भीतर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये से अधिक बिजली चोरी का मामला सामने आया है. वहीं 85 फीसद लाइन लॉस मामला ग्रामीण क्षेत्र में दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी जब मुख्य अभियंता को हुई तो उन्होंने अपने कर्मचरियों को नोटिस जारी कर दिया है.

जिले में करीब दो महीने कोरोना कर्फ्यू के चलते बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में काम नहीं कर सके. इस कारण बिजली विभाग में समस्याएं ज्यादा उत्पन्न होने लगी इसी बीच लाइन लॉस बढ़ गया. वहीं शहर में कोरोना कर्फ्यू के चलते करीब 8 करोड़ रुपये की बिजली चोरी कर ली गई. इस बात की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को होने पर हलचल मच गई.

जानकारी देते अधीक्षण अभियंता
शहर में जिन फीडरों में सबसे अधिक अधिक बिजली चोरी की गई इनमें कोल्ड फीडर, एनकेपी, लाल गेट, आरएमआर, फतेहगढ़, कचहरी, चौक मिल्क डेरी, मलेटरी फिटर इसमें कैंट भी शामिल है. इन फीडरों पर पूर्व में 23 फीसदी के करीब लाइन लास था जो अब बढ़कर 45 फीसदी हो गया है. वहीं बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कॉरपोरेशन (power corporation) की टीम विजिलेंस टीम को साथ लेकर छापेमारी कर रही है. जिससे कि लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे आ सके. अगर बिजली चोरी रोकने में ये टीम कामयाब होती है तो उपभोक्ताओं को बड़े आराम से 24 घंटे बिजली मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-काशी के घाटों पर स्पेशल साइन बोर्ड लगाए जाने की योजना अब तक अधूरी, पीएम मोदी को करना है इसका उद्घाटन

बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसे फीडरों को चिन्हित कर लिया गया है जहां पर यह समस्या उत्पन्न हो रही है. जहां पर एक लाख से ऊपर बकायदार हैं. उनके बिल जमा करने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं और जिन्होंने जमा नहीं किए हैं उनको चेतावनी के साथ निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही साथ उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे है.

वहीं अधीक्षण अभियंता एस के सिंह ने बताया कि बिजली टीम विजिलेंस टीम के साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है. लोगों से बिजली बिल जमा करने के लिए भी कहा जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में के 50 फीडरों को भी चिन्हित किए गए हैं. जहां पर लाइन लॉस अधिक हैं.

Last Updated : Jul 9, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details