उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज

फर्रुखाबाद जिला जेल में फिर से मोबाइल बरामद हुआ है. इसे पहले भी जेल से फोन बरामद किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.

जेल में मिला फोन
जेल में मिला फोन

By

Published : Apr 10, 2021, 2:20 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले की जिला जेल में फिर मोबाइल फोन मिला है. मामले की एफआईआर दर्ज कर दी गई है. जिले की जेल में तलाशी के दौरान शुक्रवार को एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुआ. इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक ने संबंधित बंदी के विरुद्ध फतेहगढ़ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. 24 मार्च को सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के छापे में भी जिला जेल से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए थे. इसके बाद तत्कालीन जेलर और प्रभारी अधीक्षक जेएस यादव को हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में महिला की बाइक से गिरकर मौत

फिर हुआ मोबाइल बरामद

प्रभारी जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला जेल में डिप्टी जेलर जितेंद्र यादव और अखिलेश मिश्रा ने हेड वार्डर विजय बहादुर और पीएसी के जवानों के साथ बैरक 7-ए में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बैरक में विचाराधीन बंदी गुड्डू पुत्र रामसिंह निवासी पंछी नगला थाना कायमगंज के थैले से एक मोबाइल, चार्जर और डाटा केबल बरामद हुआ है. कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि प्रभारी अधीक्षक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

हत्या का आरोपी है गुड्डू

प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि गुड्डू हत्या के मामले में आरोपी है. उसे विगत 25 फरवरी को जिला जेल लाया गया था. मुकदमा अभी विचाराधीन है.

पहले भी मिले थे मोबाइल

केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला ने विगत 24 मार्च को महानिदेशक कारागार के निर्देश पर जिला जेल में छापा मारा था. लगभग 4 घंटे तक चली तलाशी के दौरान जिला जेल के बैरक नंबर 2-c के बंदी गौरव पुत्र राधा कृष्ण निवासी अमृतपुर, सिराज पुत्र शब्बीर और मुन्ना पुत्र शरीफ निवासी गण ग्राम जरारी थाना जहानगंज की निशानदेही पर तीन मोबाइल बरामद किए गए थे. तत्कालीन प्रभारी जेल अधीक्षक जीएस यादव ने तीनों बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विवेचना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details