फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी पहुंचीं. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम तो कहेंगे कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सद्बुद्धि मिले. हम सब लोग ईश्वर को मानते हैं, वह अपनी राजनीति करें, लेकिन भगवान राम पर राजनीति न करें.
साकार होने जा रहा है भारत वासियों का सपना :इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि पूरे भारत वासियों का सपना साकार होने जा रहा है. भारत में रहने वाले हर व्यक्ति की यही आवाज थी की अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो रहा है. पूरी अयोध्या भी भव्यमयी हो रही है. रामलला विराजमान होने वाले हैं. 22 तारीख को उनकी प्राण प्रतिष्ठा है. उन्होंने कहा कि घर-घर में सभी लोग मिलकर, सभी मंदिरों में दीपक जलाएं. हर्षोल्लास से 22 तारीख को कार्यक्रम बनाने का काम करें. हम लोग पूजा पाठ करने वाले लोग हैं. हम लोग भगवान को मानने वाले लोग हैं, सनातनी लोग हैं. हमेशा के लिए भगवान रामलला विराजमान हो रहे हैं. हम लोगों के लिए यह प्रसन्नता का अवसर है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे. हम सब भगवान को मानने वाले हैं. जब भगवान 14 वर्षों के बाद आए थे, जिस तरीके से उस वक्त अयोध्या में माहौल हुआ था.अब 500 वर्षों के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. हम सब लोग बहुत प्रसन्न हैं. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ साधु संत भी पहुंचे.