उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमडीएम घोटालाः भदंत विजय सोम कॉलेज ने नहीं दिया रिकॉर्ड, फाइनल रिपोर्ट का इंतजार - बेसिक शिक्षा विभाग फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज में मिड डे मील राशन में घोटाले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीएसए से तीन साल की रिपोर्ट मांगी थी. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें वर्ष 2019 तक 805 की बजाय 822 बच्चों के एमडीएम का भुगतान किया है. हालांकि विभाग ने अभी फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं की है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

By

Published : Feb 10, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:45 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले के एक कॉलेज में 805 बच्चों के स्थान पर 822 बच्चों को मीड डे मील का भुगतान कर दिया गया. इसकी शिकायत मिलने पर विभाग ने मामले की जांच शुरू करा दी थी. इसके साथ ही इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीएसए से एमडीएम भुगतान की 3 साल की रिपोर्ट मांगी थी. यह रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण विभाग इस मामले की फाइनल रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं कर सका है. अधिकारियों का कहना है कि मिड डे मील में घोटाले की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तैयार कर रहा है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे डीआइओएस को भेज दिया जाएगा.

भदंत विजय सोम कॉलेज


जानिए पूरा मामला

भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज एक एडेड कॉलेज है. इसलिए इसमें एमडीएम का भुगतान किया जाता है. इस कॉलेज में होने वाले एमडीएम के भुगतान में घोटाले के संबंध में अधिकारियों को शिकायत मिली थी. इसके बाद कॉलेज में एमडीएम घोटाले की जांच के लिए बीते दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक ने छापा मारा था. छापे में जिला विद्यालय निरीक्षक को बच्चे नहीं मिले थे. साथ ही उन्हें एमडीएम में अन्य अनियमितताएं भी मिली थीं. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने एमडीएम से संबंधित अभिलेख कॉलेज के प्रधानाचार्य से मांगे थे. कॉलेज के प्रधानाचार्य के अभिलेख नहीं दिखाने पर डीआइओएस ने उनका वेतन रोकते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा था. पत्र में कॉलेज से एमडीएम का 3 साल का रिकॉर्ड 1 सप्ताह में देने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी कॉलेज ने अभी तक विभाग को एमडीएम का रिकॉर्ड मुहैया नहीं कराया है.

डीआईओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी
रिपोर्ट में छात्रों की संख्या 822 दर्शाई

जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग जो रिपोर्ट तैयार कर रहा है, उसमें 2018 से दिसंबर 2019 तक 805 के स्थान पर 822 छात्रों को दर्शाया गया है. हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी मिड डे मील खाद्यान्न की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को नहीं दी है. लेकिन संबंधित अधिकारी विजय सोम इंटर कॉलेज में एमडीएम घोटाला निश्चित मान रहे हैं.


डीआइओएस ने दी जानकारी

इस संबंध में डीआईओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि अभी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विजय सोम इंटर कॉलेज की एमडीएम की रिपोर्ट नहीं मिली है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उनसे 3 साल का रिकॉर्ड देने को कहा है. एमडीएम प्रभारी वेगिस गोयल ने बताया कि भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज के 2 साल का एमडीएम का डाटा एकत्र कर लिया गया है. एक-दो दिन में रिपोर्ट डीआइओएस को भिजवा दी जाएगी.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details