फर्रुखाबाद : जिले के एक कॉलेज में 805 बच्चों के स्थान पर 822 बच्चों को मीड डे मील का भुगतान कर दिया गया. इसकी शिकायत मिलने पर विभाग ने मामले की जांच शुरू करा दी थी. इसके साथ ही इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीएसए से एमडीएम भुगतान की 3 साल की रिपोर्ट मांगी थी. यह रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण विभाग इस मामले की फाइनल रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं कर सका है. अधिकारियों का कहना है कि मिड डे मील में घोटाले की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तैयार कर रहा है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे डीआइओएस को भेज दिया जाएगा.
जानिए पूरा मामला
भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज एक एडेड कॉलेज है. इसलिए इसमें एमडीएम का भुगतान किया जाता है. इस कॉलेज में होने वाले एमडीएम के भुगतान में घोटाले के संबंध में अधिकारियों को शिकायत मिली थी. इसके बाद कॉलेज में एमडीएम घोटाले की जांच के लिए बीते दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक ने छापा मारा था. छापे में जिला विद्यालय निरीक्षक को बच्चे नहीं मिले थे. साथ ही उन्हें एमडीएम में अन्य अनियमितताएं भी मिली थीं. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने एमडीएम से संबंधित अभिलेख कॉलेज के प्रधानाचार्य से मांगे थे. कॉलेज के प्रधानाचार्य के अभिलेख नहीं दिखाने पर डीआइओएस ने उनका वेतन रोकते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा था. पत्र में कॉलेज से एमडीएम का 3 साल का रिकॉर्ड 1 सप्ताह में देने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी कॉलेज ने अभी तक विभाग को एमडीएम का रिकॉर्ड मुहैया नहीं कराया है.