फर्रुखाबादःकोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइंस में दावत खाने गए एक युवक को बंधक बना लिया गया. आरोप है कि आरोपी उसी की कार से घर पहुंचे और लाखों के जेवर लूट ले गए. पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित संदीप ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम को वह कार से दावत खाने सातनपुर मंडी गए थे. वह दावत में थे. उसी दौरान वहां पहुंचे छह लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसके मुंह पर टेप लगा दिया. पीछे हाथ बांधकर कमरे में बंद कर दिया. लुटेरे संदीप की जेब से चाबी निकालकर उसकी कार से सिविल लाइन पहुंचे.
संदीप की कार देखकर उनके बेटे ने गेट खोल दिया. लुटेरों ने बंदूक दिखाकर संदीप की पत्नी शिखा, पुत्र विराट, आदित्य एवं पिता देवेंद्र को खामोश रहने के लिए धमकाया. आरोप है कि लुटेरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों के जेवरात लूट लिए. किसी तरह संदीप ने हाथ खोले और सुबह घर पहुंचे.
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने पहुंची. पुलिस ने संदीप के घर में सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोप है कि घर में बंधक बनाने के बाद लुटेरों ने 5 तोले की सोने की चेन, 12 ग्राम की सोने की दो अंगूठी व 35 ग्राम का सोने का कड़ा लूटा. संदीप ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करते हैं. इस वजह से घर में काफी कैश भी रखा रहता है. लुटेरों ने घर में रखा 20 लाख नकद भी लूट लिया. करीब 40 लाख रूपए की लूट लुटेरों ने अंजाम दी है.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि संदीप बिसारिया ने लिखित तहरीर दी है की कि उनका किसी से लेनदेन का विवाद था. मुझे दावत में बुलाया गया था. खाना खिलाने के बाद इन लोगों ने मेरी कार की चाबी ले ली और कार लेकर घर चले गए. वहां से पैसे और जेवर लेकर वे लोग चले गए. संदीप बिसारिया और आरोपी राजू का आपस में दोनों लोगों का विवाद चल रहा है. लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा