उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Loan with fake documents : फर्जी कागजातों से बैंक लोन कराने वाले गिराेह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में पुलिस ने फर्जी कागजातों से लाेन कराने वाले गिराेह के सदस्याें काे पकड़ लिया है. पुलिस आराेपियाें से पूछताछ कर रही है. गिराेह में शामिल अन्य सदस्याें के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

फर्रुखाबाद में फर्जीवाड़े में 4 काे पुलिस ने पकड़ लिया.
फर्रुखाबाद में फर्जीवाड़े में 4 काे पुलिस ने पकड़ लिया.

By

Published : Feb 28, 2023, 8:01 PM IST

फर्रुखाबाद में फर्जीवाड़े में 4 काे पुलिस ने पकड़ लिया.

फर्रुखाबाद :जिले में फर्जी कागजातों से बैंक लोन कराने वाले गिरोह के 4 शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनके पास से कार व उसके अंदर रखे फर्जी कागजात भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की टीमें पकड़े गए आराेपियाें से पूछताछ कर रही है. गिराेह में शामिल अन्य सदस्याें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्मी कैंट एरिया के स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक यश अनामी ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली में छात्रों द्वारा फर्जीवाड़ा कर 15 लाख रुपए लोन लेने के संबंध में तहरीर दी गई थी. बताया कि सात फरवरी को संदीप कुमार नाम का युवक फतेहगढ़ कैंट एरिया में स्थित एसबीआई में आया. उसने बताया कि वह रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है. उसकी बहन की शादी है. 15 लाख रुपये का लोन लेना है. संदीप कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा फतेहगढ़ में क्रेडिट कार्ड अनुभाग में कार्यरत राज चौधरी और अमन पाल ने उसे भेजा है.

शातिर संदीप कुमार ने बैंक अधिकारियों को रेलवे का आईकार्ड, वेतन स्लिप, आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित सभी दस्तावेज दिए. उनका मिलान करने के बाद 15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कर उसके खाते में डाल दिया गया .प्रबंधक यश अनामी ने कुछ दिन बाद संदीप के नंबर पर संपर्क किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. 23 फरवरी को मोबाइल बंद कर दिया. रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नौकरी नहीं करता है. जब शातिर संदीप कुमार के खाते की जांच की गई तो पता चला कि 22 जून 2022 को स्टेट बैंक फतेहगढ़ में खाता खुलवाया और बाद मेें कैंट शाखा में खाता स्थानांतरित करवा लिया . इसके बाद खाता स्टेट बैंक दिल्ली, कन्नौज में कराने के बाद फिर से कैंट शाखा में स्थानांतरित कराया . इसकी जानकारी स्टेट बैंक की अन्य शाखाओं में भी दे दी.

संदीप ने लोन के लिए गए 15 लाख रुपया कई बार में दिल्ली, कन्नौज, लखनऊ, बाराणसी आदि जगहों से निकाल लिए. इसके बाद शातिर ठग संदीप एक महिला के साथ भारतीय स्टेट बैंक की फतेहगढ़ शाखा में लोन कराने के लिए पहुंचा. भारतीय स्टेट बैंक फतेहगढ़ के मैनेजर दीपक ने कैंट शाखा के मैनेजर यश अनामी को सूचना दे दी .उन्होंने मौके पर पहुंचकर शातिर ठग संदीप कुमार की पहचान कर ली. एएसपी डॉ. संजय सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के आदेश पर एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने शातिर ठग संदीप, राधा, बंटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीमों ने इनके पास से एक कार व फर्जी दस्तावेज बरामद कर किये हैं. पुलिस की टीमें पकड़े गए शातिर ठगों से लागातार पूछताछ कर रही है.

शातिर ठगों के साथ पकड़ी गई गीता ने बताया कि उसका असली नाम राधा है. उसके पति रेलवे में कमालगंज स्टेशन पर काम करते थे.उनकी मौत हो चुकी है. उसको पता चला कि मृतक आश्रित में नौकरी मिल जाएगी. चार दिन पहले ही वह कमालगंज स्टेशन पर आई थी. वहां सुमित कुमार नाम का युवक मिला और उसने ही इन लोगों से मिलवाया. ये लोग चार दिन से उसको अपने साथ लेकर इधर-उधर घूम रहे हैं .

फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी प्रपत्रों से लोन कराने के मामले में महिला सहित 4 लोग पकड़े गए हैं. बैंक मैनेजर यश ने तहरीर दी है. पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें :चोरी की बाइक और 13 मोबाइल फोन के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details