फर्रुखाबाद :जिले में फर्जी कागजातों से बैंक लोन कराने वाले गिरोह के 4 शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनके पास से कार व उसके अंदर रखे फर्जी कागजात भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की टीमें पकड़े गए आराेपियाें से पूछताछ कर रही है. गिराेह में शामिल अन्य सदस्याें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्मी कैंट एरिया के स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक यश अनामी ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली में छात्रों द्वारा फर्जीवाड़ा कर 15 लाख रुपए लोन लेने के संबंध में तहरीर दी गई थी. बताया कि सात फरवरी को संदीप कुमार नाम का युवक फतेहगढ़ कैंट एरिया में स्थित एसबीआई में आया. उसने बताया कि वह रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है. उसकी बहन की शादी है. 15 लाख रुपये का लोन लेना है. संदीप कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा फतेहगढ़ में क्रेडिट कार्ड अनुभाग में कार्यरत राज चौधरी और अमन पाल ने उसे भेजा है.
शातिर संदीप कुमार ने बैंक अधिकारियों को रेलवे का आईकार्ड, वेतन स्लिप, आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित सभी दस्तावेज दिए. उनका मिलान करने के बाद 15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कर उसके खाते में डाल दिया गया .प्रबंधक यश अनामी ने कुछ दिन बाद संदीप के नंबर पर संपर्क किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. 23 फरवरी को मोबाइल बंद कर दिया. रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नौकरी नहीं करता है. जब शातिर संदीप कुमार के खाते की जांच की गई तो पता चला कि 22 जून 2022 को स्टेट बैंक फतेहगढ़ में खाता खुलवाया और बाद मेें कैंट शाखा में खाता स्थानांतरित करवा लिया . इसके बाद खाता स्टेट बैंक दिल्ली, कन्नौज में कराने के बाद फिर से कैंट शाखा में स्थानांतरित कराया . इसकी जानकारी स्टेट बैंक की अन्य शाखाओं में भी दे दी.