फर्रुखाबाद: जिले में कुछ दिन पूर्व तक कस्बे में इस्त्री की सभी दुकानों पर कोयलाे वाली प्रेस की जाती थी. अब यह दुकानें हाईटेक हो गई हैं. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कमालगंज के मुख्य मार्ग पर रघुवीर गैस सिलेंडर से इस्त्री कर रहे हैं. रघुवीर 30 साल से कोयले वाली इस्त्री का प्रयोग करते थे. अब एलपीजी गैस से इस्त्री कर रहे हैं. दुकानदार रघुवीर ने ईटीवी भारत को बताया 40% लागत कम हो गई है. जबकि कोयले से निकलने वाली गैसों का प्रदूषण भी खत्म हो गया है.
कोयले वाली प्रेस का उपयोग करने वाले रघुवीर हुए हाईटेक, अब इस खास गैस का कर रहे इस्तेमाल
फर्रुखाबाद में अब कोयले वाली प्रेस की जगह एलपीजी गैस से कपड़ों पर इस्त्री की जा रही है. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है. एक दुकानदार ने बताया कि एसपीजी में 40 प्रतिशत कम लागत आती है. वहीं, कोयले वाली प्रेस से धुंआ ज्यादा निकलता था.
कोयले वाली प्रेस में कपड़े ना होने पर कोयला प्रेस बेकार हो जाती, जिससे हमें नुकसान होता था. एलपीजी वाली प्रेस में कपड़े ना होने पर उसे बंद कर दिया जाता है और खाली समय में आराम कर लेते हैं. बताया कि कोयले वाली प्रेस में करीब 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आमदनी होती थी. लेकिन, एलपीजी वाली प्रेस से करीब 400 रुपये की रोजाना आमदनी हो जाती है. बताया कि 3 महीने हो गए हैं एलपीजी गैस से कपड़ों में इस्त्री करते हुए. पूरे दिन में करीब आधा किलो गैस खर्च हो जाती है, कोयले के मुकाबले इसमें फायदा है. बताया कि समय भी कम खर्च होता है काम भी ज्यादा हो जाता है .
यह भी पढ़ें: यूपी में तालाब व पोखर से कब्जा हटवाने की कवायद, सरकार ने बनाई ये प्लानिंग