जानकारी देते सीएमओ अवनींद्र कुमार फर्रुखाबादः जिले में ऑपरेशन के दौरान मरीज का एक अंडकोष निकाल लिया गया. पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की. इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए. सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ के साथ मौके पर जाकर क्लीनिक सील कर दिया . ऑपरेशन के दौरान पीड़ित से 63 हजार रुपये लिए गए थे. जिलाधिकारी की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की.
पीड़ित ओमवीर ने बताया कि वह हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव हथौरा का निवासी है. ओमवीर का आरोप था कि हाइड्रोसील की शिकायत होने पर वह शाहजहांपुर के कस्बा अल्लाहगंज मोहल्ला बगीया स्थित एक झोलाछाप के पास इलाज कराने पहुंचा था. झोलाछाप ने उनसे 20 हजार रुपये लिए और वह उन्हें कादरी गेट में मसैनी मार्ग पर स्थित कुबेर पाली क्लीनिक पर ले आया. यहां पर झोलाछाप ने 10 दिसंबर को उसका ऑपरेशन किया और उसी दिन घर भेज दिया. इसके कुछ दिन बाद संक्रमण होने पर वह कुबेर पाली क्लीनिक पर दाेबारा पहुंचा.
पीड़ित ओमवीर ने बताया कि उसका फिर ऑपरेशन किया गया और एक अंडकोष निकाल दिया गया. 10 दिन तक उसे भर्ती रखा गया. इस दौरान उसके 63 हजार रुपये खर्च हुए. लेकिन इसके बाद भी उसे राहत नहीं मिली. उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. शिकायत के बाद भी जब अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो बाद में पीड़ित ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से शिकायत की. डीएम के नाराजगी जताने के बाद जब मामला बढ़ा तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. आरसी माधुर उस क्लीनिक पर पहुंचे. उन्होंने पंजीकरण दिखाने को कहा जो संचालक नहीं दिखा सका इसके बाद सीएमओ ने क्लीनिक सील कर दिया.
वहीं, सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया है कि ऑपरेशन में हाइड्रोसील के ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. उसके आधार पर कुबेर पाली क्लीनिक काे सील किया गया है. अनियमितताएं पाई गईं, साथ ही उस पर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंःBJP Attacked Smajwadi Party: जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उस में बैठा है सपा का गुंडा: मंत्री नंदगोपाल 'नंदी'