उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन के टूटे पडे़ तार में आया करंट, चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद में हाईटेंशन लाइन के टूटे पडे़ तार की चपेट में आने से 9 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने विद्युत कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

करंट से छात्रा की दर्दनाक मौत
करंट से छात्रा की दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 28, 2023, 10:05 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को नबाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुर में जर्जर हाईटेंशन लाइन टूट कर जमीन पर गिर गई. टूटे पडे़ तार के करंट की चपेट में एक छात्रा आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों के मुताबिक बृजराज सिंह यादव के खेत के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गेंहू की फसल में गिर गया. जिससे गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. खेत पास में ही मक्के की फसल में पानी लगा रहे किसानों ने आग की लपटें देखकर इसकी जानकारी खेत मालिक बृजराज सिंह को दी. आग की सूचना पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली कटवा दी. बिजली कटने के बाद बृजराज सिंह के स्वजन व अन्य ग्रामीण मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने लगे.

इसी दौरान विद्युत कर्मी ने पुन: बिजली चालू कर दी. तभी गांव की ही 9 वर्षीय दिव्यांशी पुत्री पवन दिवाकर का पैर खेत की मेड़ पर टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार पर रख दिया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा देख कर ग्रामीणों ने दोबारा विद्युत कर्मचारी को फोन किया तब जाकर कर्मचारी ने बिजली काटी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि जांच पड़ताल की के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी आग, गन्ने और गेहूं की फसल जलकर हुई राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details