फर्रुखाबाद: जिले की कक्षा आठ की छात्रा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 1 लाख रुपये पीएम केयर फंड में दान किए हैं. इसी साल राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रा को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था. छात्रा ने कहा यह सभी के लिए एक साथ आने और गरीबों की मदद करने का समय है.
छात्रा के इस योगदान की हर तरफ सराहना हो रही है. राजीव गांधी नगर निवासी रिटायर बैंक कर्मी आनंद प्रकाश मिश्र की पौत्री गौरी मिश्रा चार साल की उम्र से ही पियानो वादन में खासी रुचि रखती हैं. वर्तमान में वह अपने पिता रानू मिश्रा के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 46 में रहती हैं. वह नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं.