उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, एक घायल - फर्रुखाबाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लग जाने वह घायल हो गया.

दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग.

By

Published : Oct 29, 2019, 7:26 AM IST


फर्रुखाबाद:जनपद में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को थाने लाया.

क्या है पूरा मामला

  • थाना क्षेत्र के गढ़िया बबुरारा में मुलायम सिंह और धर्मवीर सिंह के बीच हत्या के मुकदमे में रंजिश है.
  • जिसके चलते कुछ दिनों पहले दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी.
  • पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया था.
  • जिसके बाद मुलायम सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार खेत जा रहा था.
  • इसी बीच धर्मवीर और प्रमोद के बीच गाली गलौज होने पर विवाद बढ़ गया और समर्थक जुट गए.
  • दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई.
  • इस दौरान प्रमोद के पैर में गोली लग गई.
  • गोली की आवाज सुनकर प्रमोद के परिजन जब पहुंचे तो हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए.
  • मामले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, एसआई मंगल सिंह मौके पर पहुंचे.
  • घायल प्रमोद कुमार को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • वहीं पुलिस दूसरे पक्ष की तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: कबाड़ की गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details