अनामिका शुक्ला मामला: मास्टरमाइंड की फर्जी शिक्षिका बहन पर FIR दर्ज - फर्जी शिक्षक
अनामिका शुक्ला मामले के बाद शासन-प्रशासन लगातार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके बाद इस प्रकरण के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र जाटव की फर्जी शिक्षिका बहन पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद ने मेरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
फर्रुखाबाद: अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद लगातार फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. अब अनामिका शुक्ला केस के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र जाटव उर्फ सुशील कुमार की फर्जी शिक्षिका बहन के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद ने मेरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
थाना मेरापुर में मोहम्मदाबाद के खंड शिक्षाधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी ने प्राथमिक विद्यालय पमरखिरिया में फर्जी कागज लगाकर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत अमृता कटियार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि, आरती उर्फ सपना जाटव निवासी नगला खरा पोस्ट हुमायूंपुर जिला मैनपुरी ने अमृता कटियार के शैक्षिक अभिलेखों पर नौकरी पाई है. वहीं जांच में मामला खुलने पर अमृता कटियार उर्फ आरती उर्फ सपना जाटव को बर्खास्त किया जा चुका है. बता दें कि आरती उर्फ सपना जाटव अनामिका शुक्ला केस के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र जाटव उर्फ सुशील कुमार की बहन है. पुष्पेंद्र यादव ने भी सुशील कुमार के अभिलेखों से फर्जी तरीके से नौकरी पाई थी.
फर्जी शिक्षिका की ऐसी हुई पहचान
मोहम्मदाबाद ब्लाक के गांव परमखिरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 22 सितंबर 2015 को सुशील की बहन आरती ने सहायक अध्यापिका के पद पर अमिता कटियार के अभिलेखों से नियुक्ति पा ली. इसके बाद 11 दिसंबर 2017 से आरती उर्फ अमिता अनुपस्थित हो गई. बीएसए ने बगैर सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहने पर उसके पते नगला खरा जिला मैनपुरी पर नोटिस भेजा. बीएसए ने शिक्षिका के अभिलेखों की जांच मोहम्मदाबाद बीईओ मुन्नालाल त्रिवेदी से कराई. जब वह जांच करने मैनपुरी पहुंचे तो ग्रामीणों ने फोटो देखकर बताया कि यह तो पुष्पेंद्र जाटव की बहन आरती उर्फ सपना है. जिसके बाद फर्जी शिक्षिका पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद ने मेरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.