फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सोमवार को कायमगंज कोतवाली के भटासा गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई. साथ ही करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. सीएमओ ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है.
परिजन अनिल ने बताया कि रात में देवी जागरण के बाद सुबह भंडारे का खाना बनाया जा रहा था. सुबह करीब 5:30 बजे रसोई गैस सिलिंडर ने आग पकड़ ली. इसके बाद गैस सिलिडर तेज धमाके के साथ फट गया. गैस सिलिंडर फटने से उसकी चपेट में आई महिला कांति देवी व उसका नाती आर्यन्त की मौत हो गई. घटना के बाद काफी लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
Farrukhabad News : भंडारा का खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलिंडर, नानी-नाती की मौत, कई लोग घायल - कायमगंज कोतवाली फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भटासा गांव में सोमवार सुबह रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद वह फट गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच पर आवश्यक कार्रवाई कर दी है. घायलों को निकटतम सीएससी कायमगंज में नवाबगंज में भर्ती कराया गया है. यहां से चार गंभीर लोगों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है. दो लोगों को हायर सेंटर सैफई रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए केमिकल से जलाया चेहरा