फर्रुखाबाद के शौचालय में लगा दी भगवा रंग की टाइलें. फर्रुखाबाद :जिले के शमसाबाद नगर पंचायत में टॉयलेट का निर्माण कराया गया. इनकी दीवाराें में भगवा रंग की टाइलें लगा दी गईं. हिंदूवादी संगठनों की नजर पड़ी ताे उन्हाेंने विराेध जताना शुरू कर दिया. देश में पठान फिल्म काे लेकर भगवा रंग पर विवाद हुआ था. इसके बावजूद अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. हालांकि ईटीवी भारत पर इस खबर के चलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. एडीएम ने टाइलाें काे हटवाने के निर्देश दे दिए हैं.
बता दें कि नगर पंचायत के ठेकेदार ने मूत्रालय की दीवाराें में भगवा रंग की टाइल्स का इस्तेमाल किया था. इसके विरोध में अब आवाजें उठने लगी थीं. कस्बे के थाना चौराहे के पास बने सामुदायिक शौचालय में ठेकेदार ने भगवा व सफेद रंग के टायल्स लगवा दिए थे. शौचालय में भगवा रंग के टाइल्स के इस्तेमाल से मामला सुर्खियों में आ गया था.
एडीएम ने भगवा रंग की टाइलाें काे ताेड़ने के निर्देश दिए. हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लाेगाें ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर भी लापरवाही का आराेप लगाया. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने भी उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कही थी. मामले में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने तत्काल टॉयलेट में लगे भगवा रंग के टाइल्स काे हटवाने के अलावा ठेकेदार व जेई के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एडीएम ने बताया कि शमशाबाद नगर पंचायत में सार्वजनिक शौचालय में पीले कलर के कुछ टाइल्स लगाए गए हैं. ईओ को निर्देशित किया गया है कि तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें हटवा दें. रिपोर्ट के अनुसार पाया गया है कि पीले कलर के टाइल्स लगे हुए थे. उसको तत्काल हटवा दिया गया है. इसके लिए जेई जिम्मेदार होंगे. उन पर कार्रवाई होगी.
एडीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा कोई कार्य न किया जाए. सभी ईओ को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलाें काे गंभीरता से लें. लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. संबंधित विभाग को भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं. दाेषियाें पर कठाेर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में घोड़े को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस