वेंडिंग जोन में सुविधाओं पर करोड़ों का बजट खर्च करेगी फर्रुखाबाद नगर पालिका
फर्रुखाबाद शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने की घोषणा 2 माह पहले की गई थी. पिछले माह से फुटपाथी दुकानदारों पर वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं है.
फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में वेंडिंग जोन में सुविधाओं पर नगरपालिका करोड़ों का बजट खर्च करेगी. नगर पालिका परिषद में शहर में वेंडिंग जोन तय कर दिए, लेकिन फुटपाथ दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इस कारण पालिका ने अब वेंडिंग जोन को सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई है. जिस पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे. पहले चरण में लाल सराय वेंडिंग जोन के लिए 55 लाख का स्टीमेट बनाया गया है. शीघ्र टेंडर करवा कर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
फर्रुखाबाद शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने की घोषणा 2 माह पहले की गई थी. पिछले माह से फुटपाथी दुकानदारों पर वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं है.
लाल सराय मछली मंडी के वेंडिंग जोन में पहले से अतिक्रमण है. दुकानदारों का तर्क है कि जो स्थान उनके लिए तय किए गए हैं वहां ग्राहक नहीं जाते. मछली मंडी में सब्जी की दुकान में रख पाना संभव नहीं है. इसी वजह से नगरपालिका ने आप वेंडिंग जोन को सुविधा युक्त करने का निर्णय लिया है.
वेंडिंग जोन में फाड़, चबूतरा, रास्ता बनाए जाने के साथ ही बाइक खड़ी करने के लिए भी स्थान चिन्हित किया जाएगा. रोशनी की भी व्यवस्था होगी. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लाल सराय वेंडिंग जोन में सुविधाओं पर करीब 55 लाख रुपये खर्च होंगे स्टीमेट बन गया है. शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.