फर्रुखाबाद: जिले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह गरीब परिवार को राशन सामग्री वितरण करने पहुंची थीं. इस दौरान उनकी नजर धान के ठूंठ में लगी आग पर पड़ गई. जिस पर उन्होंने तहसीलदार को खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
डीएम की पत्नी का आदेश, खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करें तहसीलदार - फर्रुखाबाद खबर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की पत्नी मंजू देवी गरीब परिवार को राशन सामग्री वितरण करने पहुंची थीं. इस दौरान उनकी नजर धान के ठूंठ में लगी आग पर पड़ गई. जिस पर उन्होंने तहसीलदार को खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
दरअसल, फर्रुखाबाद जिला अधिकारी की पत्नी मंजू सिंह ग्राम पंचायत सिरौली के मजरा नगला निरहुआ में करवा चौथ के अवसर पर गरीबों को राशन वितरण करने के लिए नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों के साथ पहुंची थी. मंजू सिंह ने करीब 100 गरीब परिवारों को दाल, चावल, आटा, नमक आदि का वितरण किया. कार्यक्रम के बाद मंजू सिंह जैसे ही गांव से बाहर निकलीं उनकी नजर कटे धान के खेत में लगी आग पर पड़ गई. ये देखकर वो भड़क गईं. उन्होंने नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार से कहा कि फोन करके पता करें कि यह खेत किसका है, और खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करें. जिस पर नायब तहसीलदार ने लेखपाल निशा को मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाग क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच की.