फर्रुखाबाद: जिले में नगर पालिका कायमगंज में 1.35 करोड़ रुपए घोटाले के आरोपी पूर्व अधिशासी अधिकारी (EO) प्रमोद श्रीवास्तव और बर्खास्त किए गए जा चुके पूर्व लेखाकार राम सिंह से धनराशि की ब्याज समेत वसूली करने के आदेश ने दिए गए हैं. डीएम ने मौजूदा ईओ (EO) को निर्देश दिए हैं कि दोनों आरोपियों से धनराशि की ब्याज सहित वसूली करने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई भी करें.
1.35 करोड़ के घोटाले का आरोप
डीएम मानवेंद्र सिंह ने कायमगंज नगर पालिका परिषद की ईओ सीमा तोमर को पत्र भेजा. पत्र में कहा गया है कि शासन के नगर विकास अनुभाग के उप सचिव के मुताबिक वर्ष 2017-18 में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव और तत्कालीन लेखाकार राम सिंह ने 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि में 1.35 करोड़ का अनियमित भुगतान किया है. इस धनराशि की ब्याज सहित दोनों आरोपियों से वसूली करने के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जाए.