उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM ने कानूनगो के खिलाफ FIR के दिए आदेश - फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह

फर्रुखाबाद में गांव सुल्तानगंज खरेटा में जिलाधिकारी ने कानूनगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कानूनगो द्वारा अनाधिकृत रूप से पक्की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाए जाने का मामला सामने आया है.

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह

By

Published : Dec 13, 2020, 7:57 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में विकासखंड शमसाबाद के गांव सुल्तानगंज खरेटा में अनाधिकृत रूप से पक्की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने कानूनगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

विकासखंड शमसाबाद के गांव सुल्तानगंज खरेटा निवासी विजय कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी. इसमें कहा गया था कि पक्की मेड़बंदी के एसडीएम कायमगंज के न्यायालय में दायर दो याचिकाओं को तहसील के एक कानूनगो ने अनाधिकृत रूप से मौके पर जाकर फर्जी ढंग से पैमाइश कर कब्जा में परिवर्तन कर दिया. इतना ही नहीं गलत ढंग से की गई पैमाइश के बाद खेत में गेहूं की फसल भी बो दी. साथ ही एक न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन भी किया है.

मामले में घटना की वीडियो क्लिप भी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई गई. इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कायमगंज को संबंधित कानूनगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details